


नवगछिया के तीनटंगा दियारा प्राथमिक विद्यालय कुतरू मंडल टोला में हादसा, कोई हताहत नहीं
नवगछिया : बिहार दिवस के अवसर पर रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कुतरू मंडल टोला में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम से पहले हादसा हो गया। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। छात्र-छात्राएं बेंच पर बैठे थे, जबकि कुछ बच्चे बाहर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे।

तभी अचानक विद्यालय के एक कमरे का फर्श धंसकर टूट गया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। कुछ छात्र-छात्राएं आंशिक रूप से घायल हो गए, हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना के बाद बच्चों में दहशत फैल गई और वे इधर-उधर भागने लगे।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डिंपी कुमारी व अन्य शिक्षकों ने कमरे में जाकर देखा तो फर्श धंसा हुआ था। प्रधानाध्यापिका डिंपी कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही अचानक फर्श टूट गया, जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को दे दी गई है। इसके बावजूद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति की सदस्य आशा देवी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भाग लिया। मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
