


नवगछिया : बिहार दिवस के अवसर पर एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खिलाड़ी अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बालिका वर्ग में बेस्ट फाइटर अवार्ड आराध्या सिंह को दिया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान मीनाक्षी कुमारी उर्फ मीनू को मिला। बेस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी का खिताब देवाश्री ने हासिल किया।
बालक वर्ग में बेस्ट फाइटर अवार्ड शिवम कुमार को मिला, वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हरिओम कुमार को दिया गया। बेस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी के रूप में संजीव कुमार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, प्रशिक्षण केंद्र के सबसे छोटे खिलाड़ी भाग्यलक्ष्मी और बलराम कुमार को भी मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।

प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि खिलाड़ियों का प्रशिक्षण के साथ टेस्ट भी लिया गया, जिसके आधार पर उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी न सिर्फ अपने प्रदर्शन से बल्कि अनुशासन और मेहनत से भी बिहार को गौरवान्वित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद कंचन सिंह, टिशु कुमारी, अजीत कुमार राय, रीना आनंद, पूनम वर्मा और बंटी कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा, भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव जेम्स फाइटर, ताइक्वांडो खिलाड़ी अनामिका कुमारी, लकी कुमार, सनी कुमार, प्रतिज्ञा कुमारी, तन्मय वर्मा, हर्षित कुमार और अद्विक अनय सहित कई खिलाड़ी कार्यक्रम में शामिल हुए।
