नवगछिया – जीविका नवगछिया के तत्वावधान में सृष्टि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ तेतरी के द्वारा बिहार दिवस सह आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन सी एल एफ के अध्यक्ष रेखा देवी के अध्यक्षता में किया गया. महोत्सव का शुभारंभ जीविका दीदी के अभियान गीत से किया गया.
प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने बिहार दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीविका बिहार, भारत के लिए नमूना बना जो पुरा देश आजीविका के नाम से जाना जाता है. दस लाख जीविका दीदी का स्वयं सहायता समूह अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ रही है. क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार ने जीविका दीदी को माननीय मुख्यमंत्री जी के जीविका दीदी के नाम संदेश पढ़ कर विंदूवार चर्चा किया.
जीविका दीदी पूजा, कंचन, खुशबू,डेजी ने महिलाओं के विभिन्न योजनाओं को नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रस्तुत किया. जीविका दीदी रुक्मिणी, नंदनी, पूनम, ऊषा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिला से आए प्रबंधक अतुल कुमार ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा जीविका दीदी की जागरूकता एवं बढ़ते कदम का परिणाम है कि पंचायती राज मे पचास प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी, बालिका शिक्षा, सुरक्षा बल में भागीदारी, पूर्ण शराबबंदी आदि क्षेत्रों देश स्तर पर नमूना का राज्य बिहार बन गया है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जीविका दीदी के अलावा अलग अलग कैडर, अमन सहित जीविका स्टाफ राकेश, वीणा, अनुपम, मनिषा और सुनील ने संयुक्त रूप से संचालित किया. साथ ही साथ सृष्टि सी एल एफ के अलावा कदम सीएलएफ जगतपुर, सक्षम सी एल एफ प्रतापनगर सहित विभिन्न पंचायतों के ग्राम संगठन और स्वंय सहायता समूह में बिहार दिवस सह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. सृष्टि सीएलएफ के सचिव नंदनी भारती के द्वारा धन्यवाद के साथ महोत्सव का समापन किया गया.