रंगरा – प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बिहार दिवस का आयोजन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जनरल नॉलेज की प्रिंटेड संदेश प्रति छात्रों के बीच वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक विजय कुमार झा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर कार्यक्रम का जायजा लिया एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने हाथों से मुख्यमंत्री के संदेश की प्रति शिक्षकों को भी दिए.
श्री झा ने कहा बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है. नई पीढ़ी के छात्रों को यह जानकारी देनी चाहिए इससे छात्रों एवं शिक्षकों मैं राज्य के प्रति प्रेम समर्पण का भाव बढ़ेगा जिससे हर क्षेत्र में उन्नति होगी. वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा कोविड-19 के कारण बिहार दिवस पर संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बिहार के गौरवशाली अतीत से परिचय कराया.
गया तदुपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक की अध्यक्षता में संकुल मध्य विद्यालय का चापरहाट एवं संकुल मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रवेशोत्सव में हो रहे नामांकन की विद्यालय वार समीक्षा की गई.
इस अवसर पर प्रभात कुमार प्रियदर्शी, सीआरपीसी सुबोध कुमार, सीआरसीसी प्रवीण प्रभाकर, सीआरसीसी जितेंद्र कुमार, संचालक गजेंद्र यादव, प्रीतम कुमार, प्रीत पूनम कुमारी यादव, मीनू कुमारी, प्रमिला कुमारी, बीबी फातमा, रजनी कुमारी आर्या, चंद्रशेखर मंडल, राजबंधु यादव, नियाज उल हक, रतन रजक इत्यादि शिक्षक टोला सेवक तालिमी मरकज उपस्थित थे.