एफएम मल्टीप्लेक्स मॉल में मिलेगा 300 से अधिक बैठने की क्षमता वाला फूड कोर्ट, गेम जोन, मल्टी क्यूज़ीन रेस्टोरेंट ,6 प्रीमियर क्लास सिनेमा और बड़े पार्किंग
भागलपुर में बिहार का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स मॉल “एफएम मॉल एंड सिनेमा” बनकर तैयार हो गया, यह मल्टीप्लेक्स मॉल भागलपुर के बरारी स्थित बड़ा औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) में विश्व स्तरीय खरीदारी कराने के लिए सज धज कर तैयार हो चुका है जिसका भव्य उद्घाटन 23 सितंबर को होना है। इस एफएम मॉल को एक एकीकृत सामाजिक केंद्र के रूप में डिजाइन किया गया है जो भागलपुर में शहरी जीवन शैली की परिभाषा को दर्शाता दिख रहा है , इस मल्टीप्लेक्स मॉल में विश्व स्तरीय सुविधाएं सामाजिकरण और मेट्रो जीवन का सही मिश्रण साफ तौर पर दिख रहा है। एफएम मॉल सिर्फ एक शॉपिंग सेंटर नहीं है यह उत्सवों और सामुदायिक कार्यक्रमों का केंद्र है।
23 सितंबर को होने वाले भव्य उद्घाटन को लेकर आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मॉल के प्रबंध निदेशक ने कहा की यह मॉल शहर का पहला और सबसे महत्वपूर्ण मॉल और मल्टीप्लेक्स है, जिसका उद्देश्य शहर के साथ-साथ आस-पास के शहरों के नागरिकों को विश्व स्तरीय खरीदारी अनुभव प्रदान करना है,इस मॉल में जल्द दो हजार कर्मी कार्यरत हैं, भविष्य में दस हज़ार कर्मी इस मॉल से जुड़ेंगे यहां शानदार शॉपिंग से लेकर खाने-पीने के आनंद तक ब्लॉकबस्टर मनोरंजन से लेकर समृद्ध कार्यक्रमों तक एफएम मॉल आपकी सर्वव्यापी जीवन शैली का मनोरम स्थान है,
जो पूरी तरह से वातानुकूलित, जीवंत और उच्च स्तरीय शॉपिंग सेंटर है।सिल्क सिटी में पहला और सबसे महत्वपूर्ण मॉल और मल्टीप्लेक्स है, इसमें रिटेल स्टोर स्पेस की 3 मंजिलें, 300 से अधिक बैठने की क्षमता वाला फूड कोर्ट, गेम जोन, एक मल्टी कुज़ीन रेस्तरां, 6 प्रीमियर क्लास सिनेमा जिसमे एक बार में 1500 लोग इसका मजा ले पाएंगे और बड़े पार्किंग स्थान शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर की हलचल के बीच एफएम मॉल शांति व शुकूनन प्रदान करता है, शानदार बैठने की जगह हरियाली से भरपूर क्षेत्र और गंगा के मनमोहक दृश्य यहां से देख सकते हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान “एफएम माल ऐंड सिनेमा” के प्रबंध निदेशक के साथ साथ कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।