भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारी तिलकामांझी विश्वविद्यालय पहुंचे। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और सभा स्थल समेत अन्य कार्यक्रम स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी।
आनंद कुमार, सीनियर एसपी भागलपुर नें कहा कि “राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर हम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं और कार्यक्रम स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं।”