

बेतिया (बिहार): बेतिया जिले के लोरिया प्रखंड के मठिया पंचायत में बीते 36 घंटे के अंदर पांच लोगों की रहस्यमयी मौतों ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मृतकों की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। इन अचानक हुई मौतों ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों में कुछ लोगों की सेहत अचानक बिगड़ने लगी थी। वहीं, कुछ मृतकों के बारे में यह जानकारी मिली है कि वे शराब का सेवन करते थे। हालांकि, इन मौतों का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

डॉक्टरों की एक टीम गांव में कैंप कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. मुर्तजा अंसारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। डॉ. अंसारी ने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इन मौतों का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।”
ग्रामीणों में डर का माहौल है, और कुछ लोग इसे जहरीली शराब से जोड़ रहे हैं, जबकि अन्य का मानना है कि कोई अज्ञात बीमारी इसका कारण हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।