

बिहपुर:प्रखंड गुवारीडीह में कोसी की धारा को मोड़ने काे लेकर सूबे के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा रविवार दिए गए निर्देश के बाद साेमवार से सर्वे कार्य शुरू हो गया है।जल संसाधन विभाग,नवगछिया के एसडीओ विजय कुमार अलबेला के नेतृत्व में मंगलवार को भी अभियंताओं की टीम ने गुवारीडीह से लेकर बैनाडीह तक सर्वे किया।एसडीओ श्री अलबेला के साथ जेई कविरंजन,रंजीत,अनिल व विजय कुमार आदि ने कोसी कटाव रोकने के लिए मंगलवार को गुवारीडीह व बैनाडीह में पायलट चैनल शुरू करने को लेकर सर्वे के लिए पैदल व नाव से पहुंचे थे। प्रखंड के जयरामपुर-गुवारीडीह में रविवार को कोसी कटाव के कारण धस्त होने के बाद स्थानीय लोगों को मिल रहे प्राचीण सभ्यता से जुड़े अवशेष व सामग्री समेत अवशेष स्थल का अवलोकन करने पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने इस इलाके को कोसी के कटाव से संरक्षित करने के लिए यहां पर कोसी के वर्तमान धारा को फिर से पुराने धारा में लाने के लिए निर्देश दिए थे।इधर एसडीओ श्री अलबेला ने बताया कि पायलट चैनल के माध्यम से नदी की वर्तमान धारा को बैनाडीह धार में जोड़ा जाएगा।जिसके बाद कोसी अपने पुराने स्वरूप में बैनाडीह होकर बहेगी।इससे गुवारीडीह बहियार समेत कोसी दियारा के हजारों एकड़ खेत के साथ उपजाऊ जमीन भी कटाव में आने से बच जाएगा।
