विधायक अजीत शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री का शराब मुक्त बिहार योजना पूर्णरूपेण फेल
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ले में चार लोगों की संदिग्ध मौत के बाद जहां परिजन शराब पीने से मौत की बात बता रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले के रहने वाले गौरव कुमार ने तीन थानों को फोन कर शराब की सूचना दी तब थाना क्षेत्र का मामला बताकर तीनों थाना ने पल्ला झाड़ लिया। वही वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया, तो समझा जा सकता है कि बिहार में शराबबंदी का क्या हाल है।
उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत हो रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के लोग की मिलीभगत से राज्य में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। विधायक दल के नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बिहार में शराबबंदी खत्म कर ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री की मांग की। जिससे बिहार का भी विकास होगा और जहरीली शराब से मौत भी रुकेगी। वहीं उन्होंने लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।