

भागलपुर: बिहार युवा कांग्रेस की प्रभारी रौशनी कुशल जयसवाल भागलपुर पहुंची और पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार के लोगों के साथ इंसाफ नहीं कर रही है और राज्य को विशेष दर्जा नहीं मिल रहा है।

रौशनी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा लोगों को हाथ में वीडियो और पैर में बेड़ियां बांधकर विदेश से वापस भेजा जा रहा है, जो कि अमानवीय है। मोदी सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों के समय मोदी बिहार में कई रैलियां करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर चुप रहते हैं।
दिल्ली चुनाव पर चुप्पी साधते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस ने कुछ गलतियां की हैं, जैसे कि सीट बंटवारे में, जिसे सुधारने का काम किया जाएगा।

नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए रौशनी ने कहा कि मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री को पूरी तरह से पंगु बना दिया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में बढ़ते जंगलराज और इलाहाबाद में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने राज्य सरकार की निंदा की।
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। कांग्रेस युवा इस मुद्दे को लेकर “चलो वार्ड चलो पंचायत” कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का काम कर रही है।

इस दौरान रौशनी के साथ प्रवीण कुशवाहा, चांदनी कुमारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।