प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास झा ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर बिहार के सभी विद्यालयों को पुनः खोलने की मांग की है। श्री झा ने पत्र में लिखा की बड़ी मुश्किल से बच्चे स्कूल जाना शुरू किए थे, पुनः स्कूल बंद होने से बच्चों में सीखने की क्षमता दिन ब दिन कम हो रही है। वहीं दूसरी ओर लाखों निजी शिक्षकों एवं संचालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। निजी विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने से विद्यालय प्रबंधन समिति को आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वैसे विद्यालय जो किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं, उनकी स्थिति बद से बदतर हो चली है।
सभी विद्यालयों में भारी-भरकम बिजली बिल भी बकाया चल रहा है। यदि वक्त रहते विद्यालय संचालन का आदेश निर्गत नहीं किया गया तो पढ़े लिखें शिक्षक जो कि समाज निर्माता कहें जाते हैं उनका क्या दशा होगी इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। वहीं श्री झा ने पत्र में लिखा कि महाराष्ट्र में स्कूल 24 जनवरी से प्री प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुलने के फैसले को सीएम उद्धव ठाकरे व शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाडी ने मंजूरी दे दी है। महाराष्ट्र के तर्ज पर क्यों न बिहार में भी पुनः स्कूल खोले जाए।