बिहपुर – मंगलवार को जयरामपुर तिवारी काली मंदिर परिसर में बिहार के पहले मुख्यमंत्री बिहार केशरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की 62वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी (राजपा ) ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष सुतीक्षण कुमार उर्फ शांतनु संचालन
शुभम कुमार ने किया.इस मौके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो,उपप्रमुख गोपालपुर गौतम कुमार, आदि ने कहा अविभाजित बिहार के विकास में उनके अतुलनीय,
अद्वितीय व अविस्मरणीय योगदान के लिए बिहार केसरी श्रीबाबू को आधुनिक बिहार के निर्माता के रूप में जाना जाता है. अधिकांश लोग उन्हें सम्मान और श्रद्धा से बिहार केसरी और श्रीबाबू के नाम से संबोधित करते है.इनके कार्यकाल में बिहार में महत्त्व के अनेक कार्य हुए.जमींदारी प्रथा समाप्त हुई, सिंद्री का खाद कारखाना, बरौनी का तेल शोधक कारखाना, मोकामा में गंगा पर पुल इनमें से विशेष उल्लेखनीय है.इस मौके पर सत्यम कुमार उर्फ गुड्डू,अभिषेक कुमार, अंकित चौधरी, दिलखुश कुमार, कन्हैया कुमार, श्याम कुमार,बेदानंद मंडल,मुरली मालाकार आदि उपस्थित थे.