भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने मान्यता दे दी है। 2025 तक के लिए आईसीएआर ने मान्यता दी है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को राष्ट्रिय स्तर पर अन्य राज्यों में दाखिला मिल सकता है वहीं आईसीएआर द्वारा अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र यहाँ पढ़ाई करने आ सकते हैं।
हाल ही में यह मान्यता नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय के छात्रों को अन्य विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए प्रवेश पाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं विगत दो वर्षों से आईसीएआर द्वारा किसी छात्र को यहाँ पढ़ाई करने के लिए नहीं भेजा गया अब फिर से इसे मान्यता मिल जाने से यहां के भी छात्रों को लाभ मिलने वाला है।