फोटो उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री ने मोमेंटो प्रदान कर अश्वनी को किया सम्मानित नवगछिया – पटना में बिहार ललित कला अकादमी के कला दीर्घा, बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में नवगछिया प्रखंड महदतपुर गांव निवासी शालिग्राम ठाकुर के पुत्र चित्रकार अश्वनी आनंद की पेंटिंग चयनित कर प्रदर्शनी कला दीर्घा में लगाई गई है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ० प्रो० चंद्रशेखर ने चित्रकार अश्वनी आनंद को इस उपलब्धि पर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि बिहार ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल, बिहार ललित कला शिक्षक संघ के संरक्षक प्रो डॉ विनोद कुमार, बिहार ललित कला शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार नेचर, बिहार ललित कला शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष शिल्पा कुमारी, ललित कला शिक्षक संघ के सचिव प्रदीप कुमार सिंह, बिहार ललित कला शिक्षक संघ के संयोजक सह कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित ललित कला अकादमी के सदस्य उपस्थित थे.
मालूम हो कि तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का आयोजन बिहार ललित कला शिक्षक संघ के द्वारा किया गया है. इस प्रदर्शनी में बिहार के विभिन्न जिलों के कलाकार निर्मित पेंटिंग को चयनित कर लगाई गई है. इस पेंटिंग में मूर्तिकला, गोधन कला, मधुबनी पेंटिंग इत्यादि पेंटिंग को प्रदर्शनी में जगह मिली है. यहां करीब 64 कलाकारों के द्वारा कलाकृति प्रदर्शित की गई है. कलाकार अश्वनी आनंद की पेंटिंग भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित पेंटिंग प्रदर्शनी में लगी है. साथ ही डीडी दूरदर्शन में भी इनका कार्यक्रम हुआ था. हाल में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी उज्जैन में भी इनकी पेंटिंग प्रदर्शनी लगी थी.