


नवगछिया पुलिस जिले के बिहपुर ,रंगरा व इस्माइलपुर पुलिस ने बिहार मद्यनिषेद्य एवं उत्पाद अधिनियम के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रंगरा पुलिस ने शंभू मंडल को घर सिमरिया से एक लीटर देशी शराब के पकड़ा। बिहपुर पुलिस ने शराब के नशे में आलोक कुमार घर बिहपुर को पकड़ा एवं इस्माइलपुर पुलिस ने प्रदीप कुमार घर रसलपुर को जाह्नवी चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
