

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर, भागलपुर के कमिश्नर का तुगलकी फरमान शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है उसमें साफ तौर पर लिखा है आकस्मिक अवकाश के लिए 3 दिन पहले सूचना देने पर ही छुट्टी निर्गत की जाएगी साथ ही विद्यालय पहुंचते ही शिक्षकों को सेल्फी से अपना फोटो विभाग को भेजना होता है इस दोनों फरमान से पूरे सुबे के शिक्षक काफी नाराज दिख रहे हैं, इसी बाबत आज भागलपुर शाखा के बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के कर्मियों ने.

एक बैठक कर निर्णय लिया कि कमिश्नर के इस तुगलकी फरमान को हम किसी भी हालत में नहीं मानने वाले, कल से हम लोग विद्यालय जाकर सेल्फी देने वाला कार्य अब नहीं करेंगे साथ ही उन लोगों का कहना हुआ कि 3 दिन पहले विशेष अवकाश कैसे ले सकेंगे क्या हमें पता रहेगा 3 दिन बाद मेरी दुर्घटना होने वाली है या 3 दिन बाद मैं बीमार पड़ने वाला हूं। यह फरमान भागलपुर बांका और मुंगेर में जारी किया गया है जिससे पूरे शिक्षक महकमे में हड़कंप मची हुई है।
