नवगछिया के कोडगु (कर्नाटक): 6 से 8 दिसंबर तक कोडगु (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली 5वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार की टीम में नवगछिया की नेहा शर्मा और भागलपुर की पायल कुमारी भी शामिल हैं।
बिहार महिला टीम के खिलाड़ियों का चयन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया है, जिसमें प्रमुख नामों में कप्तान प्रिया सिंह, वंदना कुमारी, निधि कुमारी (वैशाली), कुमकुम कुमारी (पूर्वी चम्पारण), दीपाली वर्मा (दरभंगा), रिया कुमारी (बाढ़), नेहा शर्मा (नवगछिया), प्रतिभा थापा (मुजफ्फरपुर), पायल कुमारी (भागलपुर), और अनुष्का कुमारी (समस्तीपुर) शामिल हैं।
फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए बिहार महिला टीम आज दानापुर से बैंगलोर के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हो गई। इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता, निदेशक पवन कुमार केजरीवाल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, राकेश रंजन, बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता, पटना जिला संघ के सचिव डॉ. अरुण दयाल, और सामाजिक कार्यकर्ता राम अवधेश ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
टीम के प्रशिक्षण में विकास कुमार (बेगूसराय) और डॉ. रजनी गंधा (सीतामढ़ी) का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संतोष कुमार शर्मा (दरभंगा), राकेश रंजन (पटना), दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा), और नेहा रानी (सुपौल) टीम का समर्थन करेंगे।