भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर ।बिहार में रेरा कानून लागू होने के पांच साल पूरे होने पर शहर के एक होटल में क्रेडाई की ओर से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रेरा बिहार के अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा के साथ-साथ आयुक्त दयानिधान पांडे, जिलाधिकारी सुब्रत सेन सहित जिला के रेरा जिला अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में कानून के लागू होने के बाद कितने लोगों को इसकी जानकारी पहुंची है, वही इस कानून के क्या फायदे हैं, इसको लेकर चर्चा की गई। वही इस कानून में क्या-क्या कमियां रही है और इसमें क्या क्या बदलाव किए जाने हैं इसको लेकर भी चर्चा की गई। वही बिहार में कॉउंनसीड्रेसन फोरम की स्थापना पटना में की गई है।
लेकिन इसकी एक इकाई की स्थापना भागलपुर में भी किए जाने की घोषणा रेरा अध्यक्ष ने की। उन्होंने कहा कि इससे यहां के आम लोगों को सहूलियत मिलेगी। जिस काम के लिए पटना जाना होता था उसका निपटारा यहां ही करने की कोशिश की जाएगी और अगर यहां निपटारा नहीं होता है तो तब वह पटना में जाकर केस कर सकते हैं।