- लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठनात्मक समीक्षा बैठक में लिया भाग
नवगछिया – लोजपा (रामविलास) संगठन जिला नवगछिया के संगठनात्मक समीझा बैठक जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि आज बिहार में जंगलराज टू चल रहा है. नीतीश कुमार ने जिस जंगलराज के खिलाफ बिहार की सत्ता को हासिल किया. आज उसी के गोद में बैठ कर बिहार की सरकार चल रही है.
श्री तिवारी ने कहा बिहार में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सरकार की मिलीभगत से बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. जिस में जहरीली शराब से गरीब जनता मर रही है. सुल्तानगंज अगवानी ब्रिज के टूटने पर श्री तिवारी ने कहा इस सरकार में बैठे मुख्यमंत्री के करीबी पदाधिकारी एवं मंत्री के मिलीभगत से ऐसी दुर्घटना बिहार में हो रही है. आज बिहार के आम आदमी पढ़ाई के लिए, दवाई के लिए, कमाई के लिए अन्य प्रदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं.
बिहार सरकार तमाम मोर्चों पर विफल है. अपराध एवं भ्रष्टाचार मुंह चिढ़ा रही है. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि आज नवगछिया ही नहीं पूरे बिहार जिस आशा की नजरों से चिराग पासवान को देख रहा है, वह दिन दूर नहीं जब बिहार में चिराग पासवान के नेतृत्व में गरीब गुरुओ दलितों पिछड़ों की आवाज बनकर मुख्यमंत्री बनेंगे.
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ कुशवाहा, जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष ललन कुमार, अरुण कुमार यादव, आईटी सेल जिला अध्यक्ष निशांत चौरसिया, जिला महासचिव रविशंकर प्रसाद, दीपक भगत, लोजपा नेता विजेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.