भागलपुर,ऐसा माना जाता है कि योग की शुरुआत भारत देश से हुई है उसके बाद इसका प्रचलन पूरे विश्व में फैला सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को बड़ी उत्साह के साथ पूरी दुनिया ने मनाया था इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम “वन वर्ल्ड वन हेल्थ” रखी गई है। इसी थीम को लेकर आज भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में विश्व योग दिवस सनातन दिव्य योग संगम के तहत वशिष्ठ योग फाउंडेशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया .
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सैयद शाहनवाज हुसैन उपस्थित थे उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की, शाहनवाज हुसैन ने भी योग का अभ्यास किया और लोगों से योग करने की अपील की साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सारे योग मशहूर हैं पर पलटासन योग बिहार में ज्यादा ही देखने को मिलते हैं, बिहार में सबसे ज्यादा पलटासन योग मशहूर है, उन्होंने सबों से नियमित योग करने की अपील की।
पूर्व उद्योग मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व योग दिवस की देशवासियों को ढेरों बधाइयां, पूरे दुनिया में भारत का डंका बज रहा है क्योंकि योग पूरी दुनिया कर रही है और बिहार में सारे योग मशहूर हैं यह पलटासन योग भी बिहार में बहुत महसूस हो गया है , मैं जल्द अपने कोटा से भागलपुर में एक भव्य योग भवन बनाने का प्रयास करूंगा, योग सबों को करना चाहिए योग सब के हित में है।