प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा अगर हमारी बातें नहीं मानी जाती है तो होगा चरणबद्ध आंदोलन
भागलपुर,बिहार के नई शिक्षा नीति के तहत हो रहे स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन तुरंत बंद करने के आदेश के खिलाफ आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया,
इस प्रदर्शन में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया साथ ही बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिहार के कुर्सी कुमार नीतीश कुमार और उनके तोता रूपी केके पाठक ने पूरे बिहार के विश्वविद्यालय के कुलपति को आदेश जारी किया है .
कि एनईपी नीति के तहत जो नामांकन प्रक्रिया है उसे अविलंब बंद कर दिया जाए इस तरह के कार्य से छात्र मानसिक रूप से उत्पीड़ित हो रहे हैं, यह नीति कहीं से सही नहीं है इसी बाबत आज हम लोगों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया और बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया साथ ही उन्होंने बताया कि अगर हम लोगों की मांगे नहीं मानी गई हम लोगों की बातें नहीं सुनी गई तो चरणबद्ध आंदोलन होगा प्रदर्शन और भी उग्र होगा, प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।