भागलपुर: बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर बिहार में सियासी हलचल जारी है। पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना दे रहे हैं और उनकी मांग है कि परीक्षा को रद्द कर फिर से आयोजित किया जाए। इस बीच, जदयू विधायक गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर और पप्पू यादव पर तीखे और विवादित बयान दिए हैं।
प्रशांत किशोर पर तीखा हमला
गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर को नेता मानने से इनकार करते हुए कहा कि वे केवल एक प्रचारक हैं। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर को धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है। वे नेता नहीं हैं। कभी नीतीश के प्रचारक थे, कभी मोदी के, और अब खुद को नेता साबित करने में लगे हैं। उपचुनाव में जनता ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी। उनका धरना बेअसर रहेगा। बिहार में बहुत लोग मरते हैं, एक और मर जाएगा तो क्या फर्क पड़ेगा। ऐसे लोगों की नेतागिरी नहीं चलने देंगे।”
छात्र आंदोलन पर राय
छात्रों को लेकर भी गोपाल मंडल ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “छात्र अजूबा किस्म के होते हैं। जब हम टीएनबी कॉलेजिएट में पढ़ते थे, तो निकलते वक्त शीशे तोड़ते थे। आज के छात्र भी कुछ अलग नहीं हैं।”
पप्पू यादव पर विचार
वहीं, पप्पू यादव को गोपाल मंडल ने हिंदुस्तान का नेता बताया। उन्होंने कहा, “पप्पू यादव का निर्णय हमेशा सही होता है, लेकिन वे बड़बोले हैं और कभी-कभी बढ़-चढ़कर बोल देते हैं।”
बीपीएससी प्रदर्शनकारियों पर चेतावनी
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर गोपाल मंडल ने कहा, “यदि कोई उपद्रव मचाएगा या घर तोड़ेगा, तो हम मुकाबला करेंगे। प्रदर्शन बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।”
प्रशांत किशोर के रिएक्शन का इंतजार
गोपाल मंडल के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। अब देखना है कि प्रशांत किशोर और उनकी टीम इसका क्या जवाब देती है।