


बिहपुर एनडीए कार्यालय में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में गुरुवार को राज्य के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। जहां बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र व एनडीए संयोजक सह बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह मुखिया मनोज लाल ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र भेंटकर मंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटने का अह्वान किया। मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन की सरकार फिर बनेगी जिसके मुखिया नीतीश कुमार होगें।

वहीं बताया गया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित्त बिहपुर विस एनडीए की बैठक 11 फरवरी को एनडीए कार्यालय बिहपुर में होगी। जबकि 14 को भाजपा के सभी मंडलों व 17 फरवरी को सभी शक्ति केंद्रों में बैठक होगी। वहीं इधर एनडीए कार्यालय में इस मौके पर अनिल ठाकुर, भागलपुर व नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह व मुक्तिनाथ सिंह निषाद, प्रवक्ता प्रो गौतम, अभय कुमार राय, चंद्रशेखर सिंह समेत विस क्षेत्र के तीनोंं मंडलों, छह भाजपा प्रखंड अध्यक्षों की मौजूदगी थी। वहीं मौके पर अजय उर्फ माटो, प्रभुनंदन चौधरी, लालमोहन, सिंटू, सदानंद, सौरभ, शुभम, संतोष कुमार सावर्ण व अजीत चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विस भाजपा संयोजक दिनेश यादव ने किया।

