


भागलपुर: होली के बाद भागलपुर से लंबी दूरी तक जाने वाली ट्रेनों में बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही है, खासकर उन लोगों की जो रोजगार की तलाश में बिहार से बाहर जा रहे हैं। विक्रमशिला एक्सप्रेस की कोचों की स्थिति काफी भयावह नजर आई, क्योंकि यात्री ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहे थे। यह यात्रा अक्सर 24 घंटे से ज्यादा लंबी होती है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जीवन-यापन के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।

यात्रियों का कहना है कि यदि बिहार में रोजगार के अवसर होते तो उन्हें बाहर जाकर रोजगार की तलाश नहीं करनी पड़ती। इस स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि बिहार में सरकार का बदलाव हुआ है, सत्ता परिवर्तन हुआ है, लेकिन यदि कुछ नहीं बदला है तो वह है पलायन की तस्वीर, जो आज भी जस की तस बनी हुई है।
