

निभाष मोदी,भागलपुर।

भागलपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर समीक्षा भवन में एडीजी अनिल किशोर यादव ने भागलपुर और नवगछिया के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें डीआईजी सुजीत कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित जिले के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई। वही अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लंबित पड़े कुर्की वारंट को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही सभी थाना प्रभारियों को थानों में अभिलेखों को सही से रखने का निर्देश दिया गया। वही एडीजी ने बोला कि और बेहतर काम करने को लेकर निर्देश दिया गया है।

