5
(1)

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,अगर आपके घर के आसपास जलजमाव हो रहा हो, गमले या किसी बर्तन में कई दिनों से पानी रखा हुआ हो ,किचन व बाथरूम में कई दिनों से पानी रखा हो तो हो जाए सतर्क क्योंकि पूरे बिहार में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है,

अपने घरों के किचन व बाथरूम को सूखा रखें और कूलर का पानी सुबह शाम बदलते रहे साथ ही शरीर पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने ,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। डेंगू के लक्षण आम बुखार से थोड़ा अलग होता है ,बुखार तेज होता है साथ में कमजोरी होती है और चक्कर आते हैं, सिर दर्द, पीठ में दर्द और बदन दर्द होता है।

बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज की संख्या को देखते हुए जहां भागलपुर के अस्पतालों में तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर नगर निगम की ओर से भी फागिंग की व्यवस्था हर एक वार्ड में रोटेशन के तहत की जा रही है

जिससे डेंगू के मच्छरों से शहर वासियों को बचाया जा सके और डेंगू से बचाव हो सके इसको लेकर लगातार भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के कुल 51 वार्डों में लगातार फागिंग की जा रही है ,नगर आयुक्त ने बताया कि पूजा के समय से फॉगिंग अभियान को तेज कर दिया गया है ,डेंगू को देखते हुए लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: