बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में मरीज की पुष्टि हो रही है देखा जाए तो बिहार में जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है वही देखा जाए तो बिहार की रिकवरी रेट भी अच्छी देखने को मिल रहा है !
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2238 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119909 हो गई है. बिहार में फिलहाल 27479 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
शनिवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2238 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 119909 हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 588 हो गई है.
बिहार में अब तक 91841 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 78.05 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 27479 एक्टिव केस मौजूद हैं.