

बिहार में नीतीश कुमार की अगुआई वाली एनडीए सरकार बनाए जाने में एनडीए कार्यकताओं में काफी खुशी का माहौल था। सरकार के गठन पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। वहीं कटिहार से लगातार चौथी बार विधायक बने तारकिशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर वैश्य समाज ने बधाई दी है औऱ डिप्टी सीएम के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी है। नवगछिया बाजार के अजयशंकर प्रसाद, संजय भगत, प्रो. नागेंद्र भगत, मुन्ना भगत, प्रवीण भगत आदि ने बधाई दी है। प्रो.नागेंद्र ने कहा कि भाजपा की ओर से तारकिशोर प्रसाद का नाम प्रस्तावित किया जाना हमारे समाज के लिए गौरव की बात है। व्यहुत समाज से आने वाले श्री प्रसाद अपने कार्यों औऱ व्यवहार को लेकर केवल कटिहार ही नहीं बल्कि आस-पड़ोस के जिलों में भी लोकप्रिय रहे हैं। संजय भगत ने कहा कि वे एक बेहतर उप मुख्यमंत्री साबित होंगे। इधर, युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नेताओं को बधाई दी है।
