रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर ।
एंकर… भागलपुर,भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने बीते दिनों सेना में भर्ती के नई योजना अग्निपथ की शुरुआत की थी ।अब इसको लेकर जगह जगह बवाल होने लगा है। वही नवयुवक सड़कों पर विरोध करने उतर पड़े है ।वही पिछले दिनों जगह जगह विरोध के बाद अब भागलपुर जिला में सैकड़ों नवयुवक ने अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई स्टेशन में लगभग दर्जनों ट्रेनों का आवागमन को भी बाधित कर दिया।वही भागलपुर के जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा सभी नवयुवक को खदेड़ा भी गया।वही नवयुवक नाथनगर की ओर पटरी के रास्ते विरोध प्रदर्शन कर नाथ नगर की ओर आगे बढ़ते रहे।किसी तरह की अनहोनी ना हो इसको लेकर रेल प्रशासन के द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बताते चलें कि प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर, नाथनगर, नवगछिया, बिहपुर, कहलगांव, पीरपैती के अलावा कई जगह रेल का परिचालन बाधित किया है । कई जगह एनएच को भी जाम किया गया जिसके चलते कई राहगीरों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।जाम हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास कर रही हैं मगर प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हो रहे। छात्र मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं। हालांकि भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी बड़ी घटना की सूचना नहीं आई है ,ना ही कहीं कोई हताहत हुई है। चप्पे-चप्पे पर प्रशासन पैनी नजर से सुरक्षा में लगी हुई है।