नवगछिया : रायगढ़ महाराष्ट्र में 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने आंध्रप्रदेश को कड़े मुकाबले में 35-27, 30-35, 35-28 से हराया।
इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की टीम ने सामूहिक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम की कप्तान प्रिया सिंह के नेतृत्व में वंदना कुमारी, पूनम कुमारी, कविता कुमारी और युक्ता रानी ने दमदार खेल दिखाया।
बिहार टीम की जीत में खिलाड़ियों की एकजुटता और उनकी रणनीतिक क्षमता का बड़ा योगदान रहा। अब सेमीफाइनल में बिहार का मुकाबला मजबूत टीम तमिलनाडु से होगा। बिहार की टीम सेमीफाइनल में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है।