भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव दो चरण में संपन्न होगा। पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर को सम्पन्न होना है, और मतगणना 20 दिसंबर को जबकि दुसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर और मतगणना 30 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। भागलपुर में चुनाव 28 दिसंबर को संपन्न होगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। गौरतलब हो की इस बार चुनाव की प्रक्रिया अलग तरीके से होगी और वॉर्ड पार्षद के.
आलावा मेयर व उप मेयर पद का भी चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया के तहत होगा। इसी को लेकर भागलपुर के ऐतिहासिक जिला स्कूल मैदान में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई जहां चुनाव को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर काउंटिंग बूथ के लिए नियुक्त किए गए आधिकारियों एव प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पाले में हुई जिसमें पहले पाले में लगभग 2500 लोगों को ईवीएम सहित बूथ पर चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया, जबकि दूसरे पाले में लगभग 3000 लोगों ने प्रशिक्षण लिया।