नवगछिया : बिहार में पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल, गोसाईगांव के 14 नंबर तेतरी रोड स्थित परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रशासक नितिन कुमार और सभी शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालक सह प्रधानाचार्य सी पी एन चौधरी ने किया, जिन्होंने बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा और हरा-भरा रखने के महत्व पर सलाह दी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि शुद्ध और सुरक्षित पर्यावरण ही हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है।
यह कार्यक्रम बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और हरित विकास के महत्व को समझाने के साथ-साथ विद्यालय परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इससे छात्रों को ताजगी और स्वच्छता का अनुभव भी होता है।
प्रशासक नितिन कुमार ने बच्चों को पौधारोपण के माध्यम से जिम्मेदारी और देखभाल की भावना विकसित करने का संदेश दिया। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल स्थायी विकास को बढ़ावा देती हैं, बल्कि शिक्षा को भी नए आयाम प्रदान करती हैं। कार्यक्रम में छात्र आशीष, अमरजीत, गौरव, प्रियांशु, सूरज, तेजस्वी राज, वैभव आनंद सहित अन्य कई छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।