उर्स इंतेजामिया कमिटी ने किया सम्मानित
बिहपुर के मिल्की गांव स्थित सैयदना हजरत दाता मांगनशाह रहमतूल्ला अलैह के मजार पर बिहपुर पुलिस की चादरपोशी के साथ ही सात दिवसीय सलाना उर्स का समापन हो गया । इंस्पेक्टर विनय कुमार व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार की अगुवाई में दारोगा पवन कुमार सिंह, नवीन कुमार ,विकास कुमार ,दिपिका जूही ,श्रीकांत राम व एएसआई हरेंद्र सिंह आदि गाजे बाजे के साथ दाता की मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र में अमन चैन की दुआ मांगी .
उर्स इंतेजामिया कार्यालय में कमिटी के सदर जनाब अजमत अली, नायब सदर मोहम्मद इरफान आलम, सचिव अबुल हसन एवं उपसचिव असद राही व जिप मोइन राइन ने पुलिस पदाधिकारीयों एवं जन प्रतिनिधियों को दाता क़ी चादर भेंट कर सम्मानित किया.इस मौके पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा दाता के मजार करीब दस लाख से जायरीनों ने चादरपोशी किया।यह मजार हिन्दू -मुस्लिम एकता का प्रतीक है.यहां सभी धर्मों के लोग चादरपोशी करते है.वहीं इस मौके पर अधिवक्ता सह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह, सहित की स्थानीय लोग मौजूद थे.