5
(1)

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित महेशी पंचायत के फील्ड मैदान में बिहार पुलिस पब्लिक सप्ताह दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस और जन प्रतिनिधियों तथा पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन रिटायर्ड एसआई पंकज शर्मा ने बैट-बॉल खेलकर किया।

मैच के दौरान टॉस जीतकर बिहार पुलिस ने पहले बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाये। दूसरे पाली में जन प्रतिनिधियों और पब्लिक की टीम ने 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए और मैच हार गई। इस क्रिकेट मैच का कमेंटेटर की भूमिका मनोरंजन शर्मा ने निभाई।

मैच के मंच संचालन का कार्य दैनिक जागरण के रिपोर्टर गुड्डू कुमार और प्रभात खबर के रिपोर्टर डब्लू यादव ने किया। मैच के विजेताओं को महेशी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद कुमार, उप मुखिया अश्वनी कुमार मंडल, वार्ड प्रतिनिधि गोपाल साह, समाजसेवी रजनीकांत आनंद उर्फ रिंकु, समाजसेवी शशि कांत पोद्दार उर्फ बांटो, समाजसेवी सह रेलवे सहायक लोको पायलट एवं इट्ट-बिकेटी भट्ट के मालिक विनोद कुमार, और जदयू पार्टी के महेशी पंचायत अध्यक्ष सह समाजसेवी नंदकिशोर मंडल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं, उप विजेताओं को थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी, महेशी पंचायत के समाजसेवी रमेश कुमार शर्मा, निवाश कुमार, मनोरंजन मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: