


नवगछिया । बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सप्तम कार्यकारिणी समिति की बैठक भागलपुर में प्रादेशिक अध्यक्ष युगल प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सामाजिक व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश से 30 सदस्यों को समाज रत्न के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नवगछिया शाखा के महामंत्री विनोद केजरीवाल ने बताया कि बैठक में नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ को भी धार्मिक संस्थाओं को दिए गए योगदान के लिए समाज रत्न पुरस्कार से विधान पार्षद वैश्य शिरोमणि ललन सर्राफ, युगल किशोर अग्रवाल एवं भागलपुर के वशिष्ठ समाज सेवी लक्षमी नारायण डोकानिया ने शाल, साफा एवं ताम्र पत्र से सम्मानित किया।

जिससे नवगछिया के समाज बंधुओं में खुशी की लहर फैल गई। समाज के सभी सदस्यों ने दिनेश कुमार सर्राफ को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी। जिसमें दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, विनय प्रकाश सर्राफ, विश्वनाथ यादुका, सुरेश हिसारिया, प्रवीण केजरीवाल, अरविन्द रूंगटा, अशोक गोपालका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विक्रम आनन्द, नरसिंह चिरानियॉ, विद्या सर्राफ, कन्हैया यादुका, ओम प्रकाश चिरानियॉ, मनोज यादुका, डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, पप्पु चिरानियॉ, प्रमोद केडिया, विवेक रूंगटा, निर्मल मुनका, प्रमोद मुनका, मुरारी लाल पंसारी, दिनेश केडिया, मनोज सर्राफ व अन्य प्रमुख रूप से रहे।
