


रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,बिहार राज्य के बजट का आकार वर्ष 2021 – 22 में दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपए था जो वर्ष 2022 – 23 में बढ़कर दो लाख 37 हजार 691करोड़ 19 लाख रुपए हो गया हैl वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में वार्षिक स्कीम का कुल बजट अनुमान एक लाख करोड़ रुपए है, जो वित्तीय वर्ष अनुमान के बराबर है फिर भी भागलपुरवासियों के लिए इस बजट से कुछ खास सौगात नहीं मिल पाया जबकि भागलपुर में सिल्क को लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार किए जाते हैं जहां हर महीने लाखों रुपए का व्यापार होता है, वहां भागलपुर वासियों को कोई विशेष सौगात नहीं मिल पाया, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में बुनकरों के लिए काफी कुछ किया इसके तहत कई योजनाएं भागलपुर को मिलीl

वही भागलपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट व औद्योगिक सलाहकार प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत कुशल हैं और वह पूरे बिहार को कई सौगातें दिए हैं, भागलपुर भी उससे अछूता नहीं रहा है lभागलपुर को भी औद्योगिक क्षेत्र में विशेषकर बुनकरों के लिए और शिल्क कारोबारी के लिए कई योजनाएं दी गई हैं l

