


*नवगछिया बिहपुर के राहुल, अंकित का शानदार प्रदर्शन जारी।
बेल्लारी ( कर्नाटक ) में खेली जा रही है 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के पूल ” ई ” के पहले मैच में बिहार ने एनसीआर दिल्ली को 35-26,35-25 से, दूसरे मैच में मध्य प्रदेश को 35-15,35-15, तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश को 35-09,35-24 से पराजित किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से कप्तान दीपक प्रकाश रंजन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित शर्मा,संटू महाराज,रोहित कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

