


नवगछिया पुलिस जिला टीम की कमान राजा व अभिलाषा को
नवगछिया। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 8 से 9 मार्च तक बिहार राज्य सीनियर एकल, युगल (पुरुष/महिला) व मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होगा। शुक्रवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर दोनो वर्गों की टीम का चयन किया गया। नवगछिया पुलिस जिला सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा करते हुए राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के.

सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरुष वर्ग में राजा कुमार (कप्तान) अंकित कुमार शर्मा, गुलशन, पुष्कर, आशीष उर्फ सन्नी व सूरज के अलावा टीम कोच अभिषेक। महिला वर्ग में अभिलाष कुमारी (कप्तान) कोमल कुमारी, मौसम, अन्नू, रूपा, जुली समेत टीम कोच निकिता राजपूत शामिल है।चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिव्यप्रियदर्शी, राहुल कुमार, राकेश कुमार, घनश्याम कुमार, अंशु कुमार, सागर कुमार, शिक्षक राजेश कुमार रवि आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
