5
(1)

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल इकाई नारायणपुर के आम शिक्षकों का वैठक अनुमंडल सचिव मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को नारायणपुर हनुमान मंदिर में किया गया। बैठक में
नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करवाने का मांग की।

सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण के विसंगति को सुधार की मांग।नवप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान की मांग।शिक्षकों का स्थानांतरण,प्रोन्नत्ति एवम प्रवरण वेतन निर्धारण किया जाय।
दो माह से नियोजित शिक्षकों का वेतन लंबित है साथ ही मूल योजना मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाय।

सुल्तानगंज नगर परिषद के शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान चार माह का सुनिश्चित किया जाय।
दक्षता परीक्षा में अनुतीर्ण एवम दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हुए शिक्षकों की परीक्षा लिया जाय।

शिक्षकों पर अकारण कार्रवाई नहीं किया जाय।
निलंबित शिक्षकों का निलंबन मुक्त किया जाय।

शिक्षक प्रियरंजन कुमार पर जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया गया।
शिक्षकों का निजी समस्या भी प्राप्त हुआ।शोभनाथ दास एवम विभाष कुमार को सेवा मुक्त करने पर दोनों शिक्षक संगठन के बैठक में शामिल हुए।होमगार्ड बहाली में प्रतिनियुक्त शिक्षक का निलंबन मुक्त करने की मांग।शिक्षकों को नियम विरुद्ध सेवामुक्त करने का विरोध किया गया।

शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाय।
निलंबित शिक्षिका नारायणपुर तरुण किरण,रितु कुमारी को निलंबन मुक्त किया जाय।

प्रियरंजन कुमार के द्वारा नारायणपुर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर के कार्यालय का चक्कर लगाकर शिक्षकों को परेशान करते हैं।बैठक में शिक्षकों ने एक स्वर से उनके गलत नीति का विरोध किया।शिक्षकों ने कहा कि ये एक ही सत्र में दो डिग्री लिया है साथ ही उनका मूल विद्यालय मध्य विद्यालय भ्रमरपुर हरिजन है। जबकि विगत कई वर्षों से प्रियरंजन कुमार मध्य विद्यालय बिरबन्ना में रहकर कार्य कर रहे हैं।जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर द्वारा जांच के बाद भी संचिका को दबाकर रखने का विरोध किया।बैठक में कहा गया कि प्रियरंजन कुमार को कार्रवाई किया जाय अन्यथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में धरना होगा।

शिक्षकों ने कहा कि सबंधित अधिकारी के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बनाया गया।क्योंकि उनके स्तर से शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाय।प्रेमशंकर कुमार नव नियुक्त शिक्षक का योगदान सम्पुष्टि का पत्र विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है।उनका सम्पुष्टि पत्र उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।अप्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान एवम वेतन भुगतान करने की मांग किया गया।नारायणपुर प्रखंड इकाई का अंचल सम्मेलन जुलाई को होगा।शिक्षकों की समस्या समाधान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर से संघीय वार्ता होगी ।

वार्ता में समाधान नहीं होने के पर आंदोलन का निर्णय होगा।पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन तय करने की मांग किया जाय।इस वैठक में जिला सचिव श्याम नंदन सिंह ने जिला स्तर पर उतपन्न समस्या को हल करने का भरोसा दिलाये।नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए आदेश जारी किया जा चुका है।सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण कैम्प लगाकर किया जाएगा।जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर ने तीन दिनों का कैम्प लगाकर वेतन निर्धारण करने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग भागलपुर को दिए हैं।

।उठाये गए समस्या को हल करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर को वार्ता के लिए समय देने का अनुरोध किया गया है जल्द ही उसका निदान होगा।वैठक में जिला से जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक,अंचल सचिव त्रिपुरारी चौधरी,जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू ,नारायणपुर के शिक्षक मनोज कुमार सिंह,वंदना कुमारी,बेबी कुमारी,मोहम्मद अर्शदुल कादरी, मोहम्मद सज्जाद,ज्योति कुमारी,मनोज कुमार सिंह,दिलीप कुमार यादव,प्रकाश कुमार,जितेन्द्र कुमार, बिनोद प्रसाद यादव,पवन कुमार सिंह,चंदन कुमार,किरण कुमारी,तारा कुमारी,नवनीत कुमार,मोहम्मद आलम,मोहम्मद इलयास, मोहम्मद एनामुल, अब्दुल मन्नान,संजीव कुमार, अभिषेक कुमार,प्रेमशंकर कुमार,अखिलेश कुमार,साह, आशुतोष एवम चंदन कुमार मंडल शामिल हुए।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: