


एकल्वय स्पोर्ट सेंटर साहू परवत्ता से बिहार राज्य जुनियर व सीनियर एथलेटिक्स पटना के लिए एथलेटिक्स टीम हुई रवाना हुई। पटना के पाटलीपुत्र में 88 वां बिहार राज्य जुनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 29 जुलाई से 31 जुलाई तक होना हैं। इसमें भाग लेने के लिए मु. गुलरेज, दीपक कुमार, विशाल कुमार, नजरे आलम खां, एश्चर्य प्रताप, सरताज, राहित, शुभम, हर्ष, इमरान, तबरेज, अशोक, निशांत एकलव्य स्पोर्ट सेंटर साहू परवत्ता से रवाना हुए हैं।
