


नवगछिया : रविवार को बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग मैदान में आयोजित प्रथम बिहार राज्य सीनियर महिला गोल शॉट बॉल डे-नाइट चैंपियनशिप में बेगूसराय की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मुंगेर को 25:23 गोल से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस प्रतियोगिता में राज्य के 19 जिलों की महिला टीमों ने भाग लिया। बेगूसराय की शिवानी को बेस्ट स्कोरर और मुंगेर की सिमरन को बेस्ट गोलकीपर का खिताब मिला। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार का वितरण पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ भानू झा व विश्वजीत कुमार द्वारा किया गया।

राजद नेता संतोष तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। भागलपुर जिला सचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने जानकारी दी कि आयोजन में दुर्गेश नंदन (राष्ट्रीय अध्यक्ष, GSBAI), रामप्रवेश कुमार (महासचिव), अमित कुमार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अमन आनंद (पंसस व आयोजन अध्यक्ष), अंशु कुमार (कोषाध्यक्ष) व अविनाश कुमार (संयुक्त सचिव) समेत कई अधिकारी व खेलप्रेमी मौजूद थे।
रेफरी की भूमिका में अंकेश, राहुल, बिरजू, शिवम व मिथुन थे। आयोजन को सफल बनाने में निशांत कुमार, राजू ठाकुर, बालाजी, राकेश रंजन, गौरव कुमार, सागर कपूर, निखिल मिश्रा, विशाल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, शंकर पोद्दार, सन्नी, राजेश, मुकुल, आदित्य राज व सूरज समेत कई अन्य की अहम भागीदारी रही।
