

एसडीओ को सौंपा मांगपत्र
नवगछिया : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ बिहार पटना के तत्वावधान में अपनी 23 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जवानों ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना का संचालन बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ पुलिस जिला नवगछिया के अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान कर रहे थे। धरना के दौरान सैकड़ों जवानों ने अपनी मांगों को पोस्टर बैनर में लिखकर प्रदर्शन किया।
धरना के अंत में नवगछिया पुलिस जिला प्रदेश कमिटी की 23 सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए एक मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर संघ के सचिव चंद्रशेखर सिंह, श्वेतकमल समेत सैकड़ों होमगार्ड जवान उपस्थित थे।
