22 जिले के 66 टीम में 924 खिलाड़ी व 24 तकनीकी प्रभारी करेंगे शिरकत
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, बिहार सरकार द्वारा महिला वर्ग के अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिताएं स्थानीय भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है।जिला वॉलीबॉल आयोजन समिति के सदस्य व अधिकारी आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय पहुंचे उन्होंने जिलाधिकारी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में आवेदन जमा किया। मीडिया से बात करते हुए वॉलीबॉल कोच नीलकमल राय एवं जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो महिला वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग की प्रतियोगिता होनी है ।
वह 10 से 13 मार्च को होनी थी लेकिन मैट्रिक के कॉपी के मूल्यांकन के चलते कोई भी सरकारी विद्यालय खाली नहीं है जिसके चलते उसे बढ़ाकर 26 से 29 मार्च कर दिया गया हैl उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 22 जिले के 66 टीम में 924 खिलाड़ी तथा 24 तकनीकी प्रभारी शिरकत करेंगे ।डीडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक शिक्षा एवं खेल विभाग के पदाधिकारी के अलावे वॉलीबॉल कोच नीलकमल राय जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव अजय राय अश्विनी कुमार आदि दर्जनों पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों के बीच बैठक होकर यह निर्णय लिया गया।