नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत अभिया पचगछिया पंचायत के पचगछिया गांव के दुर्गा मंदिर के समीप पिछले कई वर्षों से पोखर था । गांव के निजी लोगो के द्वारा चहरदीवारी कार्य के विरुद्ध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है ।पत्र में लिखा है कि दुर्गा मंदिर के सामने पीडब्ल्यू सड़क के सटे दक्षिण दिशा के बिहार सरकार की जमीन जिसके खाता संख्या 1790 है। और खसरा संख्या 5448 है ।
जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय का सरकारी जमीन है लेकिन स्थानीय राजनीति के चलते इस पंचायत के असामाजिक तत्वों द्वारा बिहार सरकार की जमीन पोखर को गलत ढंग से गांव के असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा गलत ढंग से दाखिल खारिज करा कर अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के चारदीवारी का निर्माण कर रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन विद्यालय का है जो पहले प्राथमिक विद्यालय थे। अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय हो गए हैं। अगर वह यह जमीन निजी लोगों के हाथ में चला जाएगा फिर बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं रहेगा और खासकर की सरकार की योजनाओं जल जीवन हरियाली और तालाब के सौंदर्य करण के लिए जो कार्यक्रम चला रहे है।यह सब बेकार हो जाएगा।
मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस निजी कार्य चारदीवारी बनाने के काम को रोका जाए । वही ग्रामीणों में मुखिया राघवेंद्र मंडल उर्फ मुन्ना मंडल, पंचायत समिति माला देवी, सरपंच राजाराम मिस्त्री, ग्रामीण में नन्हे सिंह उर्फ अभिषेक कुमार परमार, संजय कुमार , सुमन कुमार सिंह, दिनेश सिंह ,राम पूजन भगत ,संजय कुमार भगत कई सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।