रिटायर्ड आईएएस सह स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार केसी साहा ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की बारिकी से जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ अस्पताल के डीपीएम मणिभूषण झा, अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार व केयर इंडिया की टीम मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग के सलाहाकार ने मरीजों की नियमित राउंड व जांच की.
व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया. साहा का फोकस मातृ-शिशु के इलाज पर रहा. महिला वार्ड में नर्स से पूछा गया कि प्रत्येक माह लगभग कितने शिशु की मृत्यु हो जाती है. साहा ने नर्स को मृत्यु दर में कामी लाने का निर्देश दिया. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का जायजा लिया. जहां नर्स से प्रसव महिलाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया.
प्रसव पीड़ित महिलाओं से खान पान व चिकित्सकों के द्वारा समय पर समय पर राउंड लगाने से लेकर दवा व इलाज के बारे में विस्तार से जाना. उन्होंने डीएस व अस्पतापल प्रबंधक से रोजाना होने वाले सामान्य प्रसव एवं सिजेरियन की संख्या के बारे में पूछा. वही एंबुलेंस के ईएमटी से जानकारी लिया. प्रबंधक को निर्देश दिया कि ईमटी को प्रशिक्षण दिया जाए। ओपीडी रूम का जायजा लिया. ओपीडी में रोजना कितने रोगियों का इलाज किया जाता हैं इसकी जानकारी लिया. ओपीडी के रजिस्टर की भी जांच किया. डेंटल कक्ष का भी जायजा लिया. डेंटल चिकित्सक को आरसीटी एवं एक्सरे आरंभ करने को कहा.