भागलपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक व्यक्ति ने अपनी कार पर बिहार सरकार के वरीय उप समाहर्ता का बोर्ड लगाकर कई लोगों से ठगी की है। जब यह मामला भागलपुर पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जोगसर थाना क्षेत्र के राज पांडेय नामक व्यक्ति ने अपनी लग्जरी कार पर वरीय उप समाहर्ता का बोर्ड लगाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने राज पांडेय और उसकी पत्नी पुष्पा पांडेय को खरमनचक मोहल्ला स्थित उनके आवास के पास से तब गिरफ्तार किया जब वे सफेद रंग की लग्जरी कार से कहीं बाहर जा रहे थे।
जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर दोनों को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आए। पूछताछ के दौरान, राज पांडेय कोई वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया है।
उक्त मामले में राज पांडेय के विरुद्ध 28 जून 2024 को दर्ज धोखाधड़ी के एक केस के तहत कार्रवाई की गई है। उसके विरुद्ध पूर्व में जोगसर, नाथनगर और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी केस दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान राज पांडेय के दोनों पैर में प्लास्टर पाया गया, जिसके चलते उसे और उसकी पत्नी को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।
इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।