भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल व गली नली योजना प्रखंड कहलगांव के धनौरा पंचायत के कई वार्डो में विफल साबित हो रही है। धनौरा गांव के हरिजन टोला,मुस्लिम टोला खरवा मे करीब 200 से अधिक महादलित एवं अल्पसंख्यक परिवार पीने की पानी के लिए भटकना पड रहा है। नल का जल नहीं मिलने से कुआँ और चापाकल पर पानी लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लग जाती है। वहीं, पानी भरने के लिए महिलाओं के बीच कई बार नोक झोक हो जाता है।
गांव के सुबोध दास,पूनम देवी लिया देवी मोहम्मद मनसूर मोस्ममात रिजवाना एंव अन्य बताते है कि इस टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नलजल के लिए पाईप लाईन बिछाई गई है। घर-घर नल भी लगाए गए है। लेकिन अभी तक पानी नही आया है। इसके कारण महादलित व अल्पसंख्यक परिवार को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।वही ग्राम पंचायत धनौरा मे कई वार्डो के पानी का एक मात्र निकाश द्वार कई वर्षो से टूटा हुआ है.
जिससे लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है नाला को टूटे लगभग तीन चार साल हो चूके है लेकिन अभी तक नही बना है नाला के टूटने से काफी परेशानियो का सामना हमेसा करना पडता है नाला के पानी के जमा होने से ग्रामीण गंभीर बिमारी के चपेट मे आ जाते है जिससे ग्रामीण परेशान है ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार मैखिक रूप से पंचायत प्रतिनिधि से भी कर चुके है लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसी का कोई ध्यान नही गया है जिससे हालात बद से बदतर होती जा रही है