निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, बीती रात अगुवानी सुलतानगंज पुल का 4 नंबर , 5 नंबर और 6 नंबर पाया तेज आंधी व बारिश होने पर दुर्घटना ग्रस्त होने पर बिहार सरकार के पुल निगम के एमडी पंकज पाल,डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीओ धन्नजय कुमार सहित जिला एंव प्रखंड के अधिकारियों एंव पुल निगम के अधिकारियों के पुल का निरक्षण करने पहुचे।इस दौरान एमडी पंकज कुमार पाल एंव डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पुल निगम के अधिकारियों एंव विधायक प्रो.ललित नारायण मंडल,सांसद प्रतिनिधि पवन केसान,जन संसद संरक्षक अजीत कुमार के साथ संयुक्त बैठक कर दुर्घटना ग्रस्त पुल के बारे मे जानकारी लिए ।इस दौरान एमडी पंकज पाल ने मीडिया को बताया कि देररात तेज आंधी होने से पुल क्षतिग्रस्त हुई हैं।इसके लिए जांच टिम को लगाया जाएगा।जो दोषी होगे उसपर कार्यवाही कि जाएगी।
पुल क्षतिग्रस्त मे 36 स्लैब के मेरियट में नुकसान हुआ हैं।पुल से किसी की हताहत नहीं हुई हैं। अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रोजेक्ट कुछ ही दिनों में उद्घाटन होकर शुरू होना था और अब शायद इसमें काफी विलंब हो जाए।इस दौरान पुल निगम के अधिकारी सुरेश कुमार ,प्रवीण राठौर, जीएम जेके गर्ग,सीओ शंभुशरण राय, वीडिओ मनोज कुमार मुर्मु, थानाध्यक्ष लाल बहादुर ,सहित तमाम पुल निगम के अधिकारी एंव पुलिस कर्मी मौजुद थे। .