0
(0)

रविवार सुबह यानी आज बिहार से गुजरात जा रहे बस यूपी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई वहीं बस में आग लग आग में झुलसकर एक की मौत हो गई जबकि दो घायल है बता दें कि बिहार से गुजरात जा रही एक डबल डेकर बस रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद उसमें आग लग गयी. इस हादसे में एक की मौत और 2 लोगों के घायल होने की सूचना है.



फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) ने बताया है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद डबल डेकर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से एक यात्री की झुलसकर मौत हो गयी है, जबकि दो झुलसे हुए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बस में कुल 72 लोग सवार थे. बाकी लोग सुरक्षित हैं.


मरने वाले की शिनाख्त बिहार के सुपौल क्षेत्र के पिवहा गांव निवासी विष्णु पुत्र काड़ा ऋषिदेव के रूप में हुई है. बस में अन्य यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि उनके बैग व अन्य सामान जल गये. यात्रियों को अन्य साधनों से रवाना किया गया है. बिहार से गुजरात के अहमदाबाद जा रही डबल डेकर बस (जीजे 01 ईटी 8877) में 10 स्टॉफ समेत 72 लोग सवार थे.


घटना थाना नसीरपुर में एक्सप्रेस वे पर 54 नंबर कट पर हुई है. रविवार की सुबह करीब पांच बजे बस डिवाइडर से टकरायी. उस समय सभी यात्री सोये हुए थे. माना जा रहा है कि ड्राइवर भी सो गया था. डिवाइडर से टकराने के बाद बस में आग लग गयी. आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.

सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया, लेकिन एक यात्री लपटों में घिरकर झुलस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: