भागलपुर/ निभाष मोदी
चयनित 5 प्रतिभागी राज्यस्तरीय टीएलएम मेला में करेंगे शिरकत
भागलपुर, बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर द्वारा जिला स्तरीय निपुण टीएलएम मेला का एक दिवसीय आयोजन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान घंटाघर भागलपुर के प्रसार में आयोजित की गई, इस मेला में भागलपुर के सभी प्राथमिक विद्यालयों ने भाग लिया, स्कूल स्तर से बच्चों का चयन कर आज जिला स्तर पर इस मेले का आयोजन किया गया जिसमें पहली क्लास से पांचवी क्लास तक के बच्चों ने अपने मॉडल को बनाकर नई सोच देने का काम किया, गौरतलब हो कि इसमें चयनित 5 बच्चों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।
आज के एक दिवसीय टीएलएम मेला कार्यक्रम को लेकर वहां उपस्थित जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष चंद्र मिश्रा ने बताया कि शिक्षण अधिग्रहण समागम यानी टीएलएन मेला निपुण बिहार के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक विज्ञान के लिए आयोजित की जाती है जिससे बच्चे सुगमता से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों ने खिलौना बनाकर मॉडल व पेंटिंग बनाकर अपनी प्रस्तुति दी जो काफी आकर्षक था, आज के इस टीएलएम प्रदर्शनी में 5 टीम की प्रदर्शनी को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा, राज्य स्तर पर जिस मॉडल का चयन होगा उसे पूरे बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में लागू की जाएगी।